यज्ञ को लेकर निकली कलश यात्रा
07 अप्रैल को यज्ञ पूर्णाहुति के पश्चात अष्टयाम व संकीर्तन का आरंभ किया जाएगा
करजाईन. करजाईन पंचायत के बसावनपट्टी दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित नौ दिवसीय विष्णु महायज्ञ एवं संगीतमय रामचरित मानस सह श्रीमद भागवत कथा प्रवचन को लेकर रविवार को कलश यात्रा निकाली गई. आचार्य श्री राधेश्याम द्विवेदीजी महाराज के वेद मंत्रोच्चार के साथ पांच सौ एक कन्याओं एवं महिलाएं यज्ञ स्थली से कलश लेकर मुख्य मार्ग होते हुए कोसी नदी से जलभरकर यज्ञ स्थली पहुंची. यज्ञ के आयोजनकर्ता श्री संतजी महाराज ने बताया कि 30 मार्च को कलश यात्रा निकाली गई है. सोमवार 31 मार्च को यज्ञ प्रारंभ हो जाएगा. इस दौरान 30 मार्च से नौ दिनों तक अपराह्न बेला में आचार्य राधेश्याम द्विवेदी जी महाराज के अमृतमय वाणी से संगीतमय रामचरित्र मानस सह भागवत कथा का प्रवचन किया जाएगा. 07 अप्रैल को यज्ञ पूर्णाहुति के पश्चात अष्टयाम व संकीर्तन का आरंभ किया जाएगा. यज्ञ के सफल आयोजन में समस्त ग्रामवासी पूरी निष्ठा से जुटे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
