राधा-कृष्ण मंदिर में प्रतिमा स्थापना को ले निकाली कलश यात्रा

इस दौरान गाजे-बाजे व भक्ति गीतों के धुनों से क्षेत्र का माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया

By RAJEEV KUMAR JHA | May 25, 2025 7:23 PM

रतनपुर. बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रतनपुर पंचायत के बौहरवा में नवनिर्मित राधाकृष्ण मंदिर में प्रतिमा स्थापना को लेकर रविवार पूर्वाह्न में कलश यात्रा निकाली गई. पंडित अजय मिश्र, पंडित कुमोद झा, पंडित गौरव मिश्र, पंडित कमल मिश्र सहित अन्य विद्वतजनों द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना के बाद वेद मंत्रोच्चार के साथ घंटा-शंखनाद के बीच रंग-बिरंगे वेशभूषा में सजी 251 कन्याओं एवं महिलाओं ने मंदिर परिसर से कलश लेकर मुख्य मार्ग होते हुए विभिन्न टोलों का भ्रमण किया. जिसके बाद दुर्गा मंदिर के नजदीक कुआं से जल भरकर पुनः मंदिर परिसर पहुंची. इस दौरान गाजे-बाजे व भक्ति गीतों के धुनों से क्षेत्र का माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया. पूजा समिति से जुड़े लोगों ने बताया कि प्रतिमा स्थापना को लेकर कलश यात्रा निकाली गई. 27 मई को प्रतिमा का नगर भ्रमण कराया जाएगा. इसके बाद 28 मई को राधा कृष्ण की प्रतिमा मंदिर में स्थापित की जाएगी. कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र के श्रद्धालुओं में उत्साह व्याप्त है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समस्त ग्रामीण पूरी निष्ठा से जुटे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है