ज्योति कलश यात्रा रथ का हुआ भव्य स्वागत, दीप यज्ञ कार्यक्रम का आयोजन

रात्रि विश्राम के बाद सुपौल के लिए रवाना हुआ रथ

By RAJEEV KUMAR JHA | December 18, 2025 6:37 PM

– रात्रि विश्राम के बाद सुपौल के लिए रवाना हुआ रथ प्रतापगंज. गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार से निकाली गई ज्योति कलश यात्रा रथ बुधवार की संध्या प्रतापगंज प्रखंड के तेकुना पंचायत वार्ड नंबर 08 निवासी अशोक कुमार महतो के निवास स्थान पर पहुंची. जहां तय कार्यक्रम के अनुसार गायत्री परिवार के लोगों के साथ-साथ परिवारजन एवं ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया. स्वागत के पश्चात गायत्री परिवार सहित अन्य श्रद्धालुओं ने रथ पर स्थापित गायत्री माता की प्रतिमा एवं ज्योति कलश का दर्शन व पूजन किया. छातापुर से प्रस्थान के बाद रास्ते में जगह-जगह खड़े गायत्री परिवार के लोग श्रद्धा पूर्वक दर्शन व पूजन कर मस्तक पर तिलक व प्रसाद ग्रहण किया. रथ पर सुजीत जी, प्रदीप जायसवाल जी, रोशन दास जी, केशव जी एवं अमित जी सवार थे. इस अवसर पर श्री महतो के निवास स्थान पर दीप यज्ञ कार्यक्रम व महाप्रसाद का आयोजन किया गया. गायत्री परिवार के अरविंद कुमार चौधरी, भोली जी, दीपेन्द्र जी के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ. अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि प्रतापगंज रात्रि विश्राम के बाद गुरुवार को रथ सुपौल के लिए रवाना होगी. बताया कि अखंड ज्योति के अखंड प्रकाश को प्रचंड बनाने के भाव से ज्योति कलश यात्रा निकाली गई है. वायुमंडल का शोधन, वातावरण का परिशोधन, नवयुग का निर्माण, महा विनाश की संभावना का निरस्तीकरण व देवमानवों को जोड़ना उद्देश्य है. अखंड ज्योति की दिव्य प्राण चेतना से विश्व प्रकाशित कर रही ज्योति कलश यात्रा के आगमन को गायत्री परिवार ज्योति “पर्व के रूप में मना रहे हैं. रथ पर सवार केशव जी ने बताया कि अखंड ज्योति एवं परम वंदनीया माता भगवती शर्मा के दिव्य अवतरण “वर्ष 1926 के 100 वर्ष पूर्ण होकर शताब्दी वर्ष 2026 की तैयारी है. योग ऋषि की तप त्याग प्रतीक्षा की साक्षी अखंड ज्योति के प्रकाश को जन-जन से लेकर घर-घर तक केंद्रों एवं संस्थानों तक पहुंच कर दिव्य प्रकाश से प्रकाशित करने के भाव से यह यात्रा है. यात्रा की माध्यम से अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक, संरक्षक ,अभिभावक वेद मूर्ति, तपोनिषट परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के विचारों को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है. मौके पर पप्पू जायसवाल, मनोज यादव, संतोष नायक, विजय कुमार, उपेंद्र यादव, अरविंद कुमार महतो, नील नयन, जीवन सौरभ, ललन कुमार महतो, अर्जुन महतो, लाल महतो, भरत लाल मंडल, शिवम कुमार, शंभू राउत आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है