आईपीएल में इजहार के चयन से इलाके में हर्ष का माहौल

प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज मो इजहार अंडर-23 टीम के नियमित खिलाड़ी हैं

By RAJEEV KUMAR JHA | December 17, 2025 6:39 PM

बलुआ बाजार. छातापुर के ठूठी पंचायत स्थित वार्ड नंबर 07 निवासी युवा क्रिकेटर मो इजहार ने अपनी कड़ी मेहनत और बेहतरीन प्रदर्शन से क्रिकेट की दुनिया में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. इजहार का चयन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के नेट बॉलर के रूप में हुआ था. प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज मो इजहार अंडर-23 टीम के नियमित खिलाड़ी हैं. अपनी धारदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. उनके इस चयन को पूरे जिले के लिए गौरव का क्षण बताया जा रहा है. इजहार एक अनुशासित और मेहनती खिलाड़ी हैं. जो हमेशा अपने खेल को निखारने में जुटे रहते हैं. मो इजहार ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने कोच, परिवार और जिला क्रिकेट संघ को दिया. उन्होंने कहा कि यह मेरे सपनों की शुरुआत है. आईपीएल जैसी प्रतिष्ठित लीग में सीखने और खुद को साबित करने का अवसर मिलना उनके लिए गर्व की बात है. इसको लेकर उनके मो इजहार के रिश्तेदार, पड़ोस के लोग समेत गांव वासी काफी हर्षित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है