धूमधाम से मना जगदीश मंडल इंटर महाविद्यालय का 43 वां स्थापना दिवस
धूमधाम से मना जगदीश मंडल इंटर महाविद्यालय का 43 वां स्थापना दिवस
ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं व बेटियों के लिए वरदान साबित हो रहा है महाविद्यालय : प्राचार्य कटैया-निर्मली. पिपरा प्रखंड स्थित जगदीश मंडल इंटर महाविद्यालय कटैया का 43 वां स्थापना दिवस समारोह सोमवार को धूमधाम से मनाया गया. समारोह की शुरुआत महाविद्यालय के संस्थापक जगदीश मंडल की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की गई. इस अवसर पर कॉलेज परिवार की ओर से संस्थापक के योगदान को याद किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए कॉलेज के प्राचार्य दुर्गा प्रसाद मंडल ने कहा कि महाविद्यालय की स्थापना वर्ष 1983 में की गयी थी. यह संस्थान आज ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं के लिये वरदान साबित हो रहा है. उन्होंने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि जब इस विद्यालय की स्थापना की गई थी, तब प्रखंड क्षेत्र समेत आसपास के इलाकों में एक भी महाविद्यालय नहीं था. इसके कारण इस इलाके के बच्चे उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते थे. प्राचार्य ने आगे कहा कि इस विद्यालय के खुल जाने से सामाजिक बदलाव आया है. खासकर गांवों की बेटियां भी सुगमता से उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सफल हो पायी हैं. वर्तमान में यह महाविद्यालय सफलता के परचम लहरा रहा है. अपने उद्देश्य के पथ पर लगातार आगे बढ़ रहा है. इस मौके पर मनोज झा, देव नारायण साह, नागेश्वर मंडल, सुरेन्द्र प्रसाद मंडल, बिपीन कुमार, मुंगा लाल मंडल, लाल बाबू, भूपेंद्र साह, रामविलास चौधरी, सुमन सिंह, सुभाष चौधरी, तपेश्वरी मंडल, शालीनी कुमारी, ललन साह आदि मुख्य रूप से मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
