सुपौल में बढ़ने लगा गर्मी का प्रकोप, तापमान 37 डिग्री के पार, लोग बेहाल

सोमवार को सुबह से ही तेज धूप और गर्मी ने आम जनजीवन को प्रभावित किया

By RAJEEV KUMAR JHA | April 7, 2025 5:50 PM

सुपौल. जिले में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. अप्रैल की शुरुआत के साथ ही सूरज ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. सोमवार को सुबह से ही तेज धूप और गर्मी ने आम जनजीवन को प्रभावित किया. अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, दिन में लोगों को घर से बाहर मुश्किल हो रहा है. सूरज की तपिश इतनी तेज है कि स्कूल जाने वाले बच्चों से लेकर ऑफिस जाने वाले कामकाजी लोगों तक सभी गर्मी से परेशान हैं. सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है और लोग छांव व ठंडी जगहों की तलाश में भटकते नजर आते हैं. हीट स्ट्रोक और वायरल का खतरा बढ़ा बढ़ती गर्मी के कारण जिले के अस्पतालों में डायरिया और वायरल फीवर के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. लगातार बढ़ते तापमान की वजह से हीट स्ट्रोक का खतरा भी मंडराने लगा है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. गर्मी से बचाव के उपाय बताए डॉक्टर डॉ चंदन कुमार ने बताया कि गर्मियों में पेट से जुड़ी कई समस्याएं हो सकती हैं. उन्होंने सलाह दी कि इस मौसम में तले हुए और मसालेदार भोजन से परहेज करें तथा अधिक से अधिक तरल पदार्थों का सेवन करें. उन्होंने कहा कि विटामिन ए और सी से भरपूर खाद्य पदार्थ जैसे दही, बेल, खीरा, तरबूज और फलों का रस शरीर को राहत देते हैं. बताया कि बेल का शर्बत, कच्चे आम की शिकंजी और नींबू पानी गर्मी से बचने के रामबाण उपाय हैं. ज्यादा पसीना आने या उल्टी-दस्त की स्थिति में तुरंत ओआरएस या इलेक्ट्रोलाइट घोल का सेवन करें और स्थिति बिगड़ने पर नजदीकी अस्पताल में संपर्क करें. तापमान में होगी वृद्धि : मौसम वैज्ञानिक अगवानपुर कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक देवन कुमार चौधरी ने जानकारी दी कि सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.09 डिग्री रहा. उन्होंने बताया कि अगले तीन दिनों में तापमान और बढ़ने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है