कबीर मत का वार्षिक त्रिदिवसीय सत्संग सह प्रवचन का शुभारंभ

उद्घाटन पश्चात स्तुति, विनती व प्रार्थना के साथ साथ भजन कार्यक्रम से आयोजन स्थल गुंजायमान हो गया

By RAJEEV KUMAR JHA | December 21, 2025 7:43 PM

छातापुर. मुख्यालय बाजार स्थित मध्य विद्यालय छातापुर में रविवार को कबीर मत के वार्षिक त्रिदिवसीय सत्संग सह प्रवचन का शुभारंभ किया गया. आयोजन का उद्घाटन आगत संत व अतिथिगणों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. उद्घाटन पश्चात स्तुति, विनती व प्रार्थना के साथ साथ भजन कार्यक्रम से आयोजन स्थल गुंजायमान हो गया. तत्पश्चात कबीर आश्रम हसनपुर के संत उपेंद्र साहेब की अध्यक्षता में सत्संग सह प्रवचन का दौर शुरू हुआ. स्थानीय बैजनाथ बाबा ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस बार भी त्रिदिवसीय सत्संग सह प्रवचन कार्यक्रम आयोजित किया गया है. कार्यक्रम में प्रातःकालीन व अपराह्नकालीन सत्र में स्तुति, भजन के साथ आगंतुक संतों के द्वारा प्रवचन दिया जायेगा. आयोजन कमेटी द्वारा स्थल पर सत्संगियों के लिए शयन, भोजन के साथ साथ सभी मुलभूत सुविधा उपलब्ध कराई गई है. मुख्यालय के व्यवसायी सहित अध्यात्म प्रेमियों का अपेक्षाकृत सहयोग मिल रहा है. शुभारंभ के मौके पर राजकरण दास (गोरा जिला दरभंगा) जयदेव स्वरूप (मानगंज) सुदिष्ट नारायण यादव (मिलकी) फूल दास बैरागी (पतराहा) जीवछ दास (मनसारा दरभंगा ) हरि नारायण दास (मालिया टोल केउटी दरभंगा), प्रभास दास (गढ़िया) हरि ओम शरण गोस्वामी (हरिहरपुर) अयोधी साहब, (परसाही) महादेव दास (जगता) बिंदेश्वरी साहेब (गम्हरिया) विष्णुदेव दास असंग स्वरूप साहेब(मधेपुरा) पवित्र प्रकाश ध्यान साहेब, सहदेव साहेब, वेद आनंद साहेब, विद्यानंद दास, बेचन दास सहित कई संत महात्मा शामिल हुए. वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेटी के अध्यक्ष उपेंद्र भगत, हीरालाल साह, विजेंद्र उर्फ बौआ मंडल, अरूण बहरखेर, रामलखन पासवान, पवन कुमार ठाकुर, भूवन ठाकुर, धनिलाल मलाकार सहित स्थानीय लोग जुटे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है