चैती दुर्गा पूजा मंदिर से निकाली गयी विसर्जन यात्रा, नम आंखों से दी गयी माता को विदाई

नम आंखों से मां दुर्गा को विदाई दी गयी

By RAJEEV KUMAR JHA | April 7, 2025 7:20 PM

सुपौल. चैती नवरात्र के अवसर पर चकला निर्मली स्थित दुर्गा मंदिर में चैती दुर्गा पूजा का धूमधाम से आयोजन किया गया. पूजा संपन्न होने के बाद सोमवार को मंदिर परिसर से भव्य विसर्जन जुलूस निकाला गया. जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे. वार्ड नंबर 07 चकला निर्मली स्थित चैती दुर्गा मंदिर से निकली विसर्जन यात्रा लोहिया नगर, स्टेशन चौक, महावीर चौक, कोसी कॉलोनी चौक आदि चौक-चौराहों व मुख्य सड़कों का भ्रमण करते हुए चकला निर्मली स्थित तालाब पहुंची. जहां नम आंखों से मां दुर्गा को विदाई दी गयी. विसर्जन यात्रा के दौरान यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं में जबरदस्त उमंग व उत्साह का माहौल था. बैंड की धुन पर नाचते-गाते व माता के जयकारे लगाते युवाओं की टोली चल रही थी. वहीं सड़क किनारे बड़ी संख्या में जुटे श्रद्धालु माता का दर्शन कर रहे थे. गौरतलब है कि इस वर्ष 30 मार्च को कलश स्थापन के बाद चैती नवरात्रा पूजा प्रारंभ की गयी थी. जो रविवार को हवन के बाद संपन्न हुई. विसर्जन जुलूस में पूजा कमेटी के अध्यक्ष डॉ विजय शंकर चौधरी, सचिव सौरभ मिश्र, वार्ड पार्षद मनीष सिंह, डॉ अभिषेक, जयंत मिश्रा, सुनील कुमार गुड्डु, राजीव कुमार गोपी, अभय तिवारी, अमित तिवारी, प्रभात सिंह, विनीत मिश्रा, नवनीत मिश्रा समेत सैकड़ों श्रद्धालु शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है