पीजी व यूजी परीक्षा का होम सेंटर, अभाविप का आंदोलन समाप्त
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा लिए गए आंदोलन के सामने आखिर कर विश्वविद्यालय प्रशासन को झुकना ही पड़ा
सुपौल. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा लिए गए आंदोलन के सामने आखिर कर विश्वविद्यालय प्रशासन को झुकना ही पड़ा. अब सुपौल जिले के छात्रों को पीजी और यूजी का परीक्षा देने में होम सेंटर ही दिया जाएगा. उक्त बातें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत एसएफडी सह संयोजक शिवजी कुमार ने कही. उन्होंने ने कहा कि सुपौल जिला के छात्रों के साथ सौतेले व्यवहार करेगा तो एबीवीपी के कार्यकर्ता इसे बर्दाश्त नहीं करेगा. छात्र हित की रक्षा करना हमारा दायित्व है. वहीं मीडिया को जानकारी देते हुए हमारे जिला संयोजक राजेश कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन अपनी मनमानी कर रहे थे. जिसका विरोध एबीवीपी कार्यकर्ता ने चरणबद्ध आंदोलन कर के विश्वविद्यालय प्रशासन को आईना दिखाने का काम किया है. इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन को बैकफुट पर आना पड़ा. एबीवीपी के सभी मांगों को मानते हुए पीजी और यूजी की परीक्षा और मूल्यांकन कार्य सुपौल में ही करने का आश्वासन दिया गया. इसके बाद एबीवीपी ने अपना आंदोलन वापस लेते हुए छात्रों के हित में इसको बड़ी जीत बताया. मौके पर नगर मंत्री आलोक कुमार, नगर सह मंत्री कुंदन कुमार, छात्र नेता रंजीत कुमार झा, मनीष कुमार, सतीश कुमार, पूजा कुमारी, दिव्या कुमारी, रितिक कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
