बीईओ के आदेश को नहीं मान रहे एचएम
प्राथमिक विद्यालय हनुमानगढ़ी में प्रशासनिक आदेशों की खुलेआम अनदेखी का मामला सामने आया है.
जदिया. प्राथमिक विद्यालय हनुमानगढ़ी में प्रशासनिक आदेशों की खुलेआम अनदेखी का मामला सामने आया है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जारी निर्देश के बावजूद विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुशील कुमार गुप्ता ने अब तक नए प्रतिनियुक्त शिक्षक नीरज कुमार को प्रभार नहीं सौंपा है. बताया जाता है कि बीईओ कार्यालय द्वारा 29 नवंबर को जारी आदेश में यह साफ लिखा था कि चयनित विशिष्ट शिक्षक नीरज कुमार को तीन दिनों के भीतर विद्यालय का प्रभार हस्तांतरण कराना अनिवार्य है, लेकिन एक सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी प्रधानाध्यापक ने ना तो प्रभार सौंपा, ना ही आदेश पालन की कोई आधिकारिक सूचना विभाग को भेजी है. ग्रामीणों का कहना है कि प्रधानाध्यापक की इस लापरवाही के कारण विद्यालय का कामकाज प्रभावित हो रहा है. बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है. लोगों ने इसे शिक्षा विभाग के आदेशों की सीधी अवहेलना बताया है और कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
