शिविर में 202 गर्भवती महिलाओं की हुई स्वास्थ्य जांच

गर्भवती महिलाओं को खान पान पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी गई

By RAJEEV KUMAR JHA | April 9, 2025 6:46 PM

सरायगढ़. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ-भपटियाही में बुधवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच को लेकर शिविर का आयोजन किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रभूषण मंडल ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही में 202 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई. लैब टेक्नीशियन सत्यनारायण पासवान ने गर्भवती महिलाओं का वीडीआरएल, ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन, यूरीन, हिमोग्लोबिन सहित अन्य प्रकार की जांच की. जहां जांच के उपरांत चिकित्सक द्वारा दवा उपलब्ध कराया गया तथा गर्भवती महिलाओं को खान पान पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी गई. साथ ही भारी वज़न से परहेज व अधिक मात्रा में पानी पीने की बात कही गई. शिविर में डॉ चंद्रभूषण मंडल, डॉ आरएन प्रसाद, डॉ लक्ष्मी कांत राय, डॉ विभूति कुमार विमल, लेखा प्रबंधक राजीव रंजन मिश्र, लीलानंद सिंह, बीसीएम तपेश्वर मंडल, एएनएम ममता कुमारी, अनुराधा कुमारी, संगीता कुमारी, रागिनी कुमारी, वीणा कुमारी, प्रियंका कुमारी सहित अन्य एएनएम और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है