बारिश होने से किसानों के चेहरे पर खुशी

जिले में गुरुवार की दोपहर मौसम ने अचानक फिर करवट ली

By Prabhat Khabar | May 9, 2024 6:24 PM

सुपौल. जिले में गुरुवार की दोपहर मौसम ने अचानक फिर करवट ली. जिसके बाद तेज हवा के साथ बारिश हुई. जिसके कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. मौसम में हुए परिवर्तन व आंधी के खेत में लगे मक्का की फसल को भी नुकसान पहुंचा. तेज हवा की वजह से पेड़-पौधों को भी क्षति हुई. कई पेड़ों की टहनी टूट कर गिर गयी. वहीं आम की फसल को भी नुकसान पहुंचा. हालांकि भीषण गर्मी के बीच हुई बारिश से मौसम खुशगवार हो गया और लोगों को राहत मिली. बारिश के कारण खेत में लगे कई फसलों को लाभ भी मिला है. किसानों के अनुसार वर्षा से मूंग, दलहन, जूट व पाट की फसल को काफी फायदा पहुंचा. जिले के विभिन्न हिस्सों में हुई बारिश के बाद किसानों के चेहरे खिल उठे. बारिश होने से किसानों का पटवन में खर्च होने वाले रुपये की बचत हुआ. इलाके में लगातार तेज धूप व गर्मी की वजह से किसान के खेत सूख रहे थे. किसान खेतों में पटवन कर मूंग, जूट व पाट बो रहे थे. वहीं जिन किसानों ने पहले मूंग, जूट व पाट बोया था. वह धूप की वजह से सफेद पड़ने लगे थे. लेकिन बारिश के बाद किसानों के खेतों में फिर से नमी लौट आयी. किसानों ने बताया कि अब यदि एक पखवाड़ा भी बारिश नहीं हो, तेज धूप भी खिले तो उनलोगों के फसल को कोई नुकसान नहीं होगा. बल्कि अब धूप होने से फसल की पैदावार बढ़ने की संभावना है. कई किसानों ने बताया कि बारिश से आम व लीची के टिकोले को भी फायदा पहुंचा है. हालांकि तेज हवा के कारण कुछ टिकोले बर्बाद भी हुए हैं. कृषि वैज्ञानिक की माने तो बारिश से किसानों को फायदा ही मिला है. बताया कि इस बारिश से जुट, मूंग, आम आदि फसलों को काफी फायदा हुआ है. अत्यधिक धूप के कारण जहां खेतों से नमी गायब हो चुकी थी, वहीं बारिश के बाद खेतों में नमी बढ़ गई है, जिससे किसानों को काफी फायदा होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version