बाइक से गिरी महिला को हाइवा ने कुचला, मौत
हाइवा को जब्त कर थाना ले आया गया है
पिपरा. थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर बाजार से आगे एनएच 106 पर हाइवा की चपेट में आकर एक महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. बुधवार की रात्रि घटी इस घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पिपरा थाना क्षेत्र के ही अमहा पंचायत के झिटकियाही वार्ड नंबर 08 निवासी मनोज शर्मा अपनी पत्नी मालती देवी उम्र 26 वर्ष के साथ अपने ससुराल तीनटोलिया प्रतापगंज जा रहे थे. महिला की गोद में डेढ़ साल का बच्चा भी था. महेशपुर चौक के आगे गिट्टी लदी हाइवा ट्रक पीछे से आ रही थी. साइड लेने के काम में बाइक पर बैठी महिला सड़क पर गिर गई. पीछे से आ रही हाइवा ने उसे कुचल दिया. वहीं गोद से बच्चा छिटक कर दूर गिर पड़ा. उसकी जान बच गई. बाइक चला रहा पति मनोज शर्मा को भी कुछ नहीं हुआ. थाना अध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया गया है. चालक पकड़ा गया है. हाइवा को जब्त कर थाना ले आया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
