रामनवमी के अवसर पर निकाली जायेगी भव्य शोभा यात्रा
शोभा यात्रा के रूट को लेकर भी चर्चा हुई
पिपरा. रामनवमी का त्योहार भक्तिमय माहौल में धूमधाम से मनाने को लेकर गांधी क्लब पिपरा में मंगलवार की संध्या पूर्व प्रधानाध्यापक बद्रीनारायण गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से रामनवमी धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. बताया गया कि युवा क्लब पिपरा के तत्वाधान में रामनवमी के अवसर पर 06 अप्रैल को भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी. युवा क्लब रामनवमी शोभा यात्रा समिति के कोषाध्यक्ष सुमेश्वर कुमार सुमन ने पिछले वर्ष के आय-व्यय का ब्यौरा देते हुए इस वर्ष रामनवमी के अवसर पर होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी. बताया कि रामनवमी के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा, महावीर मंदिर में 48 घंटे का अष्टयाम आदि का आयोजन किया जायेगा. शोभा यात्रा के रूट को लेकर भी चर्चा हुई. जिसमें तय हुआ कि यह शोभा यात्रा गाजे-बाजे व विभिन्न झांकियों के साथ पिपरा बाजार के मुख्य मार्ग से गुजरेगी. रामनवमी शोभा यात्रा समिति के अध्यक्ष बने दीपक इससे पूर्व युवा क्लब रामनवमी शोभा यात्रा समिति के नवगठित आयोजन समिति के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी दी गई. नवगठित समिति में दीपक कुमार दे अध्यक्ष, विशाल कुमार सचिव एवं सुमेश्वर कुमार सुमन कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं. इस अवसर पर कमलनाथ झा इंदु, रामचंद्र चौधरी, योगेंद्र मंडल, तेज नारायण साह, अरुण कुमार गुप्ता, बसंत गुप्ता, मो वली, शिवशंकर झा उर्फ बुच्चन झा, उमेश गुप्ता, अंगद चौधरी, राजकुमार पोद्दार, दीपक कारक, संतोष साह, मनोज दे, नवीन गुप्ता, सुनील कुमार भंटू, अमित कुमार टिंकू, आशीष गुप्ता, शंभू रत्न, विनोद साह, रूपेश कुमार, बोआ मंडल, रितिक राज, हैप्पी पोद्दार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
