श्री श्याम बसंत महोत्सव की भव्य तैयारी, ऐतिहासिक आयोजन को लेकर हुई अत्यावश्यक बैठक
श्री राधा कृष्ण ठाकुरवाड़ी स्थित श्याम शरणम में श्री श्याम परिवार व श्री राधा कृष्ण ठाकुरवाड़ी संचालन समिति के सक्रिय सदस्यों की एक अत्यावश्यक बैठक दामोदर प्रसाद अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई.
सुपौल. श्री राधा कृष्ण ठाकुरवाड़ी स्थित श्याम शरणम में श्री श्याम परिवार व श्री राधा कृष्ण ठाकुरवाड़ी संचालन समिति के सक्रिय सदस्यों की एक अत्यावश्यक बैठक दामोदर प्रसाद अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में आगामी श्री श्याम बसंत महोत्सव (29 व 30 जनवरी) को ऐतिहासिक और भव्य बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए सचिव पवन अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम को सुव्यवस्थित और सफल बनाने हेतु सक्रिय सदस्यों के बीच कार्यों का बंटवारा कर दिया गया है तथा विभिन्न उप-समितियों का गठन किया गया है. सभी उप-समितियों के उत्साही सदस्य अभी से ही अपनी-अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन में जुट गये हैं. कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए सचिव ने बताया कि 29 जनवरी को प्रातः 7:00 बजे श्री राधा कृष्ण ठाकुरवाड़ी से एक भव्य निशान यात्रा निकाली जायेगी, जो शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए पुनः मंदिर परिसर में संपन्न होगी. इस निशान यात्रा में हजारों की संख्या में महिला, पुरुष, बच्चे व श्रद्धालु भक्तगण भाग लेंगे. यात्रा की शोभा बढ़ाने के लिए कोलकाता से पधारी नृत्य नाटिका मंडली द्वारा अत्यंत आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की जायेंगी. उसी दिन संध्या 4:00 बजे पूजा-अर्चना के पश्चात 5:00 बजे से भक्ति गीत-संगीत कार्यक्रम का आयोजन होगा, इसमें भारत के विभिन्न शहरों से पधारे नामचीन कलाकार अपनी सुमधुर भक्ति रचनाओं से श्रद्धालुओं को भावविभोर करेंगे. साथ ही कोलकाता से आए नृत्य नाटिका झांकी ग्रुप द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी जायेंगी. यह कार्यक्रम देर रात तक चलेगा. 30 जनवरी को प्रातः 8:00 बजे बाबा श्री श्याम की पूजा-अर्चना के उपरांत श्रद्धालुओं द्वारा सवामणि छप्पन भोग का प्रसाद अर्पित किया जायेगा. साथ ही व्यापार संघ के ऊपरी तल पर भव्य भंडारे का भी आयोजन रहेगा. महोत्सव को लेकर शहर के श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह और उमंग देखने को मिल रही है. सभी भक्त इस पावन अवसर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए दोनों धार्मिक संगठनों के सक्रिय सदस्य कोई कसर नहीं छोड़ने का संकल्प ले चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
