नौ दिवसीय श्रीराम कथा एवं दुर्लभ सत्संग को लेकर निकाली गयी भव्य कलश यात्रा

कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने जमकर जय श्री राम के नारे लगाए

By RAJEEV KUMAR JHA | March 26, 2025 6:30 PM

प्रतापगंज. भवानीपुर उत्तर पंचायत के दुअनियां स्थित डाक बंगला परिसर में आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम कथा एवं दुर्लभ सत्संग प्रवचन का शुभारंभ बुधवार से किया गया. श्रीराम कथा के प्रथम दिन ऋषिकेश से पधारे ब्रह्मचारी संत गोविंद दास जी महाराज के मंत्रोच्चार के बाद उनके नेतृत्व में बाजार स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर प्रांगण से सैकड़ों कन्या और महिलाएं सिर पर कलश लेकर गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली. कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने जमकर जय श्री राम के नारे लगाए. जिससे पूरा वातावरण राममय हो गया. कलश यात्रा में शामिल सभी श्रद्धालु पीले रंग के वस्त्रों में सज कर सिर पर कलश लेकर रामधुन के साथ चल रही थी. कलश यात्रा कथा स्थल पर पहुंच कर वैदिक मंत्रोच्चारण के बाद समाप्त हो गई. कथा स्थल व्यवस्थापक के अनुसार प्रत्येक दिन सुबह 6 बजे से राम भजन-कीर्तन के साथ नगर भ्रमण की जाएगी. हर दिन सुबह 07 बजे से 8.30 बजे तक स्तुति विनती एवं भजन कार्यक्रम होगा. दोपहर 02 बजे से शाम 06 बजे तक राम कथा और श्री रामचरितमानस के प्रमुख प्रसंगों पर भव्य झांकियों का आकर्षक मंचन होगा. कथा स्थल पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए महिला-पुरुषों के लिए अलग-अलग बैठने की व्यवस्था की गई है. कलश यात्रा में पंचायत के मुखिया प्रताप विराजी, राजकुमार भगत, पूर्व मुखिया अनिल कुमार टीपू, बैजू चौधरी आदि दर्जनों गणमान्य साथ चल रहे थे. सुरक्षा का दायित्व पुअनि लाला कुमार सशस्त्र बल के साथ आगे-आगे चल कर निभा रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है