ग्रामसभा का किया गया आयोजन

पंचायत में संचालित सभी विकासात्मक योजनाओं पर चर्चा कर प्रस्ताव लिया गया

By RAJEEV KUMAR JHA | December 14, 2025 6:10 PM

सरायगढ़. भपटियाही पंचायत के सामुदायिक भवन गौरीपट्टी में ग्रामसभा का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता ढोली पंचायत की मुखिया सरस्वती देवी ने की. ग्रामसभा में वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए योजना तैयार करने, एलएसडीजी के सभी थीम पर चलने और अन्य सभी विकास के योजनाओं पर चर्चा की गई. इसमें पंचायत में संचालित सभी विकासात्मक योजनाओं पर चर्चा कर प्रस्ताव लिया गया. मौके पर पूर्व मुखिया सुरेश प्रसाद सिंह, पंचायत सचिव सरोज कुमार गुप्ता, पंसस राजकुमार सिंह, कार्यपालक सहायक मोहन कुमार, कृषि सलाहकार श्याम कुमार भारती, वार्ड सदस्य रंजीत कुमार, फूलो देवी, सुशीला देवी, सावित्री देवी, विकास मित्र, महेंद्र सरदार, प्रवीण कुमार सिंह, रामचंद्र सिंह, महेश सरदार, राम सिंह, राम चरित्र ठाकुर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है