भूमिहीन परिवारों को जमीन उपलब्ध कराए सरकार : युवा कांग्रेस

युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट के सामने प्रदर्शन किया.

By RAJEEV KUMAR JHA | December 9, 2025 5:56 PM

सुपौल. युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट के सामने प्रदर्शन किया. उन्होंने डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए भूमिहीनों के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर तत्काल सर्वे कर प्रत्येक वार्ड में सभी भूमिहीन गरीब परिवारों को तीन से पांच डिसमिल जमीन का पर्चा उपलब्ध कराया जाए. साथ ही सभी महादलित बस्तियों के समीप श्मशान घाट के लिए जमीन की व्यवस्था सुनिश्चित करने की आवश्यकता है. कहा कि प्रदेश में आए दिन जिस प्रकार भूमिहीन गरीब परिवारों पर बुलडोजर चलाए जाने की घटनाएं सामने आ रही हैं वह चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन कार्रवाई करना ही चाहता है तो उससे पूर्व सभी भूमिहीन परिवारों को जमीन का पर्चा उपलब्ध कराए. कहा कि यदि जल्द समाधान नहीं निकाला गया तो युवा कांग्रेस बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगी. मौके पर दिनेश सदा, राम अवतार सदा, उपेंद्र राम, सत्येंद्र कुमार, संतोष कुमार, ललन कुमार, मो. इस्लाम, प्रभु कुमार, राजेश कुमार, विनय कुमार, बाबा कुमार, आशुतोष कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है