कर्मी ने पुलिस को दी थी लूट की झूठी सूचना, हुआ खुलासा
सूचना मिलते ही त्रिवेणीगंज थाना कांड संख्या 12/26 दर्ज कर जांच शुरू की गई
सुपौल. त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में 06 जनवरी 2026 को हुई कथित लूट की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. जांच में सामने आया कि मुथुट माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड की रकम गबन करने के इरादे से वादी आशीष कुमार ने खुद ही लूट की झूठी कहानी गढ़ी थी. वादी आशीष कुमार, पिता दिनेश प्रसाद यादव, निवासी मांगासिहोल, वार्ड नं-14, थाना मरौना, जिला सुपौल ने त्रिवेणीगंज थाने में आवेदन देकर बताया था कि लतौना रेलवे पुल के पास दो अज्ञात अपराधियों ने उनसे 23,500 रुपये और रेडमी एंड्रॉयड मोबाइल छीन लिया. सूचना मिलते ही त्रिवेणीगंज थाना कांड संख्या 12/26 दर्ज कर जांच शुरू की गई. तकनीकी अनुसंधान और गुप्त सूचना के आधार पर जब वादी से कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उसने स्वीकार किया कि कंपनी का पैसा हड़पने के लिए उसने लूट की फर्जी कहानी बनाई थी. वादी की निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर से 12,500 रुपये बरामद किए. इसके बाद उसने बताया कि मोबाइल फोन को चिलौनी नदी के धार के पास जमीन में गाड़ दिया गया था. पुलिस ने वहां खुदाई कर मोबाइल भी बरामद कर लिया. पुलिस के अनुसार, यह पूरी घटना एक सुनियोजित साजिश थी. जिसका मकसद कंपनी की राशि गबन करना था. अब आरोपित वादी के खिलाफ विधिसम्मत कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
