रोटरी क्लब का चार्टर नाइट सह स्थापना समारोह संपन्न

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बढ़ाई शोभा

By RAJEEV KUMAR JHA | January 11, 2026 6:20 PM

– राघवेंद्र झा बने अध्यक्ष, रवि जैन को मिली सचिव की कमान सुपौल. जिला मुख्यालय स्थित एक होटल में शनिवार की शाम रोटरी क्लब ऑफ सुपौल का चार्टर नाइट सह स्थापना समारोह बड़े ही धूमधाम और गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में सामाजिक सेवा, नेतृत्व और एकजुटता के संदेश के साथ क्लब की औपचारिक शुरुआत की गई. समारोह का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ हुआ. इसके बाद मंचासीन अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की. इसके पश्चात केक काटकर रोटरी क्लब ऑफ सुपौल के गठन का उत्सव मनाया गया. कार्यक्रम स्थल को आकर्षक ढंग से सजाया गया था, जिससे पूरे माहौल में उत्साह और उल्लास देखने को मिला. रोटरी क्लब को मिला नया नेतृत्व इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ सुपौल के लिए नए पदाधिकारियों की घोषणा की गई. जहां नप के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव को क्लब का अध्यक्ष बनाया गया. वहीं रवि जैन को सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई. दोनों पदाधिकारियों ने क्लब के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने और समाजसेवा के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया. अध्यक्ष राघवेंद्र झा ने अपने संबोधन में कहा कि रोटरी क्लब समाज के हर वर्ग तक सेवा पहुंचाने का माध्यम बनेगा. शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और जरूरतमंदों की मदद जैसे क्षेत्रों में क्लब निरंतर कार्य करेगा. उन्होंने सभी सदस्यों से एकजुट होकर सेवा कार्यों में योगदान देने की अपील की. वहीं सचिव रवि जैन ने कहा कि क्लब की प्राथमिकता पारदर्शिता, अनुशासन और सामाजिक सरोकारों पर आधारित गतिविधियां होंगी. उन्होंने भविष्य में विभिन्न सेवा परियोजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत करने की बात कही. कार्यक्रम में मौजूद गणमान्य अतिथियों ने रोटरी क्लब ऑफ सुपौल के वर्षगांठ पर बधाई दी. इसे जिले के लिए एक सकारात्मक पहल बताया. अतिथियों ने कहा कि रोटरी क्लब जैसी संस्थाएं समाज में बदलाव लाने का काम करती हैं. युवाओं को सेवा की दिशा में प्रेरित करती हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि सुपौल रोटरी क्लब आने वाले समय में शिक्षा, स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जागरूकता जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी मजबूत पहचान बनाएगा. सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बढ़ाई शोभा चार्टर नाइट समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. स्थानीय कलाकारों ने गीत, नृत्य और मनोरंजक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया. इन प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में रंगारंग माहौल पैदा कर दिया. उपस्थित लोगों ने तालियों के साथ कलाकारों का उत्साह बढ़ाया. सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में कला और संस्कृति के महत्व को भी रेखांकित किया गया. समारोह में क्लब के सदस्यों में खासा उत्साह देखने को मिला. सभी ने संगठन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की. वहीं समाजसेवा को जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया. सदस्यों का कहना था कि रोटरी क्लब के माध्यम से वे सामूहिक रूप से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करेंगे. गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ समारोह पूरे कार्यक्रम का संचालन सुव्यवस्थित और अनुशासित तरीके से किया गया. अंत में पूर्व अध्यक्ष डॉ राजाराम गुप्ता के धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह का समापन हुआ. आयोजन में शामिल सभी लोगों ने इसे यादगार और प्रेरणादायक बताया. कुल मिलाकर, रोटरी क्लब ऑफ सुपौल का चार्टर नाईट सह स्थापना समारोह न सिर्फ एक औपचारिक आयोजन था, बल्कि सामाजिक सेवा की दिशा में एक मजबूत कदम भी साबित हुआ. मौके पर डॉ कन्हैया सिंह, विनय भूषण सिंह, अजय झा, सरोज झा, अमित झा आदि मौजूद थे. समारोह में नीरज किशोर प्रसाद, डॉ उदय कर्ण, गौरव गुप्ता, ब्रजकिशोर मिश्रा, अमित आनंद, प्रिंस कुमार, रवि कुमार जैन को वर्ष 2024-25 के लिए मेंबरशिप अवार्ड दिया गया. जबकि पीएचएफ क्लब की सदस्यता डॉ राजाराम गुप्ता, डॉ उदय कर्ण एवं रवि कुमार जैन को मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है