तीन को पूर्व रेलमंत्री की मनायी जायेगी पुण्यतिथि

पूर्व रेलमंत्री स्व ललित नारायण मिश्र की पुण्यतिथि 03 जनवरी को बलुआ बाजार में मनायी जायेगी.

By RAJEEV KUMAR JHA | December 10, 2025 6:04 PM

बलुआ बाजार. पूर्व रेलमंत्री स्व ललित नारायण मिश्र की पुण्यतिथि 03 जनवरी को बलुआ बाजार में मनायी जायेगी. राजकीय समारोह को सफल बनाने के लिए अधिकारी अभी से जुट गये हैं. बुधवार को एसडीएम अभिषेक कुमार बलुआ बाजार स्थित ललित बाबू के पैतृक आवास के समीप ललितेश्वर नाथ शिव मंदिर परिसर में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने समाधि स्थल और श्रद्धांजलि सभा स्थल का जायजा लिया. मौके पर मौजूद ललित बाबू के पौत्र संजय मिश्र से भी कार्यक्रम को लेकर वार्तालाप किया. बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने बताया कि 03 जनवरी को पूर्व रेलमंत्री स्व ललित नारायण मिश्र के राजकीय सम्मान समारोह को मनाये जाने को लेकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया है. कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की गयी है. उन्होंने बताया कि अभी सिर्फ कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया गया है. आगे कई स्तरों पर समीक्षा बैठक की जायेगी, इसमें कार्यक्रम की तैयारी और सफल कार्यक्रम को लेकर समीक्षा की जायेगी. मौके पर संजय मिश्र, जयकृष्ण गुरुमैता, नवीन मिश्रा, धीरेंद्र कुमार कर्ण, मुखिया रामजी मंडल, रमैया झा, क्रांति झा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है