पूर्व मुखिया प्रत्याशी को अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर अवस्था में रेफर
जरौली मंदिर के पास वारदात को दिया अंजाम
– छानबीन में जुटी पुलिस, जरौली मंदिर के पास वारदात को दिया अंजाम निर्मली. थाना क्षेत्र के हरियाही पंचायत अंतर्गत जरौली गांव में शनिवार शाम बाइक सवार दो अपराधियों ने हरियाही पंचायत के पूर्व मुखिया प्रत्याशी जगदीश ठाकुर को गोली मार दी. मौके से अपराधी फरार होने में सफल रहे. गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हुए जगदीश ठाकुर को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉ विजय कुमार ने बताया कि घायल की पीठ के आसपास गोली लगी है. हालत चिंताजनक है. बेहतर चिकित्सा के लिए उन्हें रेफर कर दिया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही निर्मली थानाध्यक्ष सियावर मंडल पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने घायल से पूछताछ की. जख्मी हरियाही वार्ड नंबर 05 निवासी करीब 60 वर्षीय जगदीश ठाकुर ने बताया कि वह निर्मली बाजार से घर लौट रहे थे. जैसे ही वह जरौली मंदिर के पास पहुंचे. बाइक सवार दो अपराधियों ने अचानक उन पर फायरिंग कर दी. पुलिस के अनुसार, घटना स्थल के आसपास गश्ती बढ़ा दी गई है. अपराधियों की पहचान के लिए तकनीकी जांच शुरू कर दी गई है. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
