वन विभाग ने निर्धारित क्षेत्र में पेड़ों की गिनती

रैयतों ने कहा, जमीन के बदले हर परिवार को मिले एक-एक सरकारी नौकरी

By RAJEEV KUMAR JHA | January 16, 2026 7:09 PM

– रैयतों ने कहा, जमीन के बदले हर परिवार को मिले एक-एक सरकारी नौकरी वीरपुर. वीरपुर हवाई अड्डे के रनवे को 3.0 किमी लंबा किया जाना है. जिसको लेकर जमीन अधिग्रहण का कार्य किया जा रहा है. वीरपुर हवाई अड्डा से पूरब 1.8 किमी का रनवे तैयार किए जाने को लेकर परमानंदपुर पंचायत के पिपराही नाग में चिह्नित जमीन को रेखांकित करने गई भू अर्जन, वन विभाग और बसंतपुर अंचल कर्मी के खिलाफ स्थानीय लोग उठ खड़े हुए. वहीं उक्त कार्य का लोगों ने विरोध भी किया. लोगों का कहना था कि हम अपनी जमीन नहीं देंगे. यहां हमारे पुरखों की जमीन है. इसके अलावा हमारे पासवर्ड कोई जमीन भी नहीं है. लोगों की मांगे थी कि जिसका भी जमीन चिन्हित किया गया है. सरकार उस परिवार से एक-एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दें. पूछे जाने पर वन विभाग के फारेस्ट रवि रंजन ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में पिपराही नाग मौजा में पूर्व से एयरपोर्ट के लिए जगह चिन्हित है. शुक्रवार को निर्धारित क्षेत्र में पेड़ों की गिनती की गई है. उन्होंने बताया कि लोगों का कोई विरोध नहीं है. सब कुछ सामान्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है