प्रार्थना सभा में बेहोश हुए पांच बच्चे, अफरा तफरी
सभी बच्चों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, खतरे से हैं बाहर
– सभी बच्चों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, खतरे से हैं बाहर राघोपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रामविसनपुर गांव के वार्ड नंबर एक स्थित प्राथमिक विद्यालय तांती मुस्लिम टोला गौसाबाद में गुरुवार को प्रार्थना सभा के दौरान एक-एक कर पांच बच्चे बेहोश हो गए. जिसके कारण कुछ देर के लिए स्कूल परिसर में अफरातफरी का माहौल बन गया. हालांकि तत्काल ही स्कूल प्रबंधन द्वारा सभी बच्चों को रेफरल अस्पताल राघोपुर पहुंचाया गया. जहां सभी बच्चे फिलहाल खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं. जानकारी अनुसार, गुरुवार की सुबह स्कूल खुलने के बाद बच्चे प्रार्थना सभा में शामिल हुए थे. इसी दौरान एक बच्चे को चक्कर आने लगा और उसे कुछ दिखाई नहीं देने की शिकायत हुई. देखते ही देखते वह बेहोश होकर गिर पड़ा. इसके बाद बारी-बारी से चार अन्य बच्चे भी बेहोश हो गए. घटना की सूचना मिलते ही स्कूल में अफरातफरी मच गई. शिक्षकों ने तुरंत सभी बच्चों को इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों की देखरेख में बच्चों का इलाज चल रहा है. सभी की हालत अब स्थिर बताई जा रही है. बेहोश होने वाले बच्चों में राधिका कुमारी (13 वर्ष), सदिया खातून (10 वर्ष), सालेहा खातून (10 वर्ष), मो जसीम (9 वर्ष) और मो ताजिद (10 वर्ष) शामिल है. अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डॉ अंजार अहमद ने बताया कि शुरुआती जांच में बच्चों के बेहोश होने का कारण कमजोरी लग रहा है. सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं. वहीं, परिजनों ने बताया कि बच्चे सुबह ठीक-ठाक हालत में स्कूल गए थे. घटना की जानकारी मिलते ही वे स्कूल पहुंचे और बच्चों को अस्पताल ले गए. उन्हें अभी तक बेहोशी का कोई साफ कारण समझ में नहीं आ रहा है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय कुमार ने बताया कि बच्चों ने यह भी कहा था कि वे सुबह बिना कुछ खाए स्कूल आए थे. फिलहाल बच्चों के बेहोश होने का सही कारण स्पष्ट नहीं है. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन भी सक्रिय हो गया. राघोपुर के बीडीओ सत्येंद्र कुमार और बीईओ सुनील कुमार देव मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. इस संबंध में बीईओ सुनील कुमार देव ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही असली कारण सामने आएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
