ग्रामीणों के सहयोग से एसएसबी ने आग पर पाया काबू

ग्रामीणों के सहयोग से एसएसबी ने आग पर पाया काबू

By Prabhat Khabar | May 3, 2024 8:41 PM

सुपौल. सीमा चौकी रिफ़्यूजी कॉलोनी के वार्ड नंबर 03 में शुक्रवार को अगलगी की घटना घटित हुई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसएसबी जवानों ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया. 45 वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा ने बताया की उक्त वार्ड निवासी ठाकुर प्रसाद दास के घर में बिजली के शाॅर्ट सर्किट से आग लग गयी. सीमा चौकी रिफ़्यूजी कॉलोनी के समवाय संचालक विशाल राणा, सहायक कमांडेंट अपने साथ 13 अन्य जवानों व आग बुझाने के सभी उपकरण के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाने के लिए प्रयास करने लगे. जवानों द्वारा आग बुझाने के यंत्र उपयोग किए गए. साथ ही अन्य ग्रामीणों के साथ आग पर पानी डाल कर पर उसे बुझाने का प्रयास किया गया. इस दौरान अग्निशमन विभाग से भी संपर्क करने की कोशिश की गयी. परंतु संपर्क स्थापित नहीं हो पाने के कारण पास के खेत में लगाए गए बिजली के मोटर में पाइप लगाकर आग पर पानी डाला गया. आधे घंटे के बाद आग पर पूर्णतः काबू पा लिया गया. स्थानीय ग्रामीणों ने इस कार्य के लिए एसएसबी की प्रशंसा की. इस घटना में पीड़ित के घर में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version