अलाव की चिंगारी से लगी आग, दो घर जले
सीओ धीरज कुमार, राजस्व कर्मचारी प्रभात कुमार ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच किया
सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के लौकहा पंचायत के गोपालपुर गांव में शनिवार की मध्य रात्रि में घुरा से आग लग जाने के कारण दो परिवार का दो घर जल गये. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गोपालपुर गांव के वीरेंद्र यादव के घर में घुरा से अचानक आग लगने के कारण अनाज, कपड़ा, बर्तन सहित अन्य सामग्री जलकर राख हो गई. आग की लपटे इतनी तेज थी कि पड़ोस के रविंद्र यादव के भी एक फूस का घर जल कर राख हो गया. स्थानीय ग्रामीणों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. घटना की सूचना पर रविवार को सीओ धीरज कुमार, राजस्व कर्मचारी प्रभात कुमार ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच किया. सीओ धीरज कुमार ने बताया कि अगलगी की घटना में पीड़ित परिवार वीरेंद्र यादव और रविंद्र यादव को पॉलीथिन शीट और तत्काल सहायता राशि के लिए 12 – 12 हजार रुपए का चेक दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
