कौशिकी भवन में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, बड़ा हादसा टला
कौशिकी भवन के दूसरी मंजिल पर मंगलवार दोपहर शॉर्ट-सर्किट से आग लग गयी. इस दौरान अचानक विस्फोट हो गया. इससे वहां अफरा-तफरी मच गयी.
कमरे के बाहर रखे गए अग्निशामक यंत्र से आग पर पाया गया काबू
आग लगने के दौरान अचानक विस्फोट होने से मची अफरा-तफरी
वीरपुर. कौशिकी भवन के दूसरी मंजिल पर मंगलवार दोपहर शॉर्ट-सर्किट से आग लग गयी. इस दौरान अचानक विस्फोट हो गया. इससे वहां अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि यांत्रिक प्रमंडल कार्यालय में मौजूद कर्मी शुभांकर मिश्रा और कनीय अभियंता मुकेश कुमार की सूझ-बूझ से आग पर काबू पाया जा सका. इस बीच पूरे कौशिकी भवन की विद्युत आपूर्ति ठप रही. कनीय अभियंता मुकेश कुमार ने बताया कि जब आग लगी तो विस्फोट जैसी आवाज निकली. कमरे के बाहर रखे गए आग बुझाने वाली अग्निशामक यंत्र से आग पर काबू पाया गया. अभी सब कुछ सामान्य है. वहीं कर्मी शुभांकर मिश्रा ने बताया कि कौशिकी भवन के उद्घाटन के आठ वर्ष से अधिक हो गए हैं. मेंटेनेंस के नाम पर हर साल राशि आती है, लेकिन खर्च नहीं होता है.भवन में लगा आपातकालीन सायरन नहीं बजा
अति आधुनिक तरीके से निर्माण हुए कौशिकी भवन के ग्राउंड फ्लोर, फर्स्ट फ्लोर और सेकेंड फ्लोर पर ऐसी व्यवस्था है कि आपातकाल में किसी भी प्रकार की अगलगी या धुआं निकलने पर सायरन की आवाज से पूरा भवन गुंजेगा, लेकिन मंगलवार को शॉर्ट सर्किट से हुई अगलगी में विस्फोट की आवाज आई. इसके बाद भी किसी प्रकार का सायरन नहीं बजा, जिससे प्रथम तल के किसी भी कार्यालय में सायरन की आवाज नहीं आई और कर्मचारी अपने-अपने कार्यालय कक्ष में काम करते रहे. इससे बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. इस भवन का उद्घाटन विकास यात्रा के दौरान वीरपुर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 15 जून 2017 को किया था. उद्घाटन के दौरान बताया गया था कि यह भवन अति आधुनिक तकनीक से बना है और जिले ही नहीं कोसी प्रमंडल का सबसे बेहतरीन भवन है, लेकिन मेंटेनेंस के अभाव में इस प्रकार की घटना विभागीय उदासीनता को दर्शाता है.छह महीने पहले भी हुई थी अगलगी की घटना
बताया जा रहा है कि छह माह पहले भी इसी प्रकार अगलगी हुई थी. इस दौरान बड़ी भयावह आवाज हुई थी और कमरे में कार्य कर रहे लोगों कमरे को छोड़कर बाहर निकलना पड़ा था. उधर, जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता संजय कुमार ने बताया कि घटना क्यों हुई है, इसकी पड़ताल की जा रही है. विशेषज्ञ की टीम को लगाया जाएगा और फिटनेस टेस्ट करायी जाएगी. ऐसी घटना दुबारा नहीं हो इसकी तैयारी भी की जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
