शॉट-सर्किट से लगी आग, एक दर्जन घर जल कर राख, 10 लाख की संपत्ति का हुआ नुकसान
आग पर काबू पाने के बाद त्रिवेणीगंज से भी एक मिनी दमकल वाहन पहुंचा.
– दमकल का मोटर खराब रहने से नहीं निकल सका पानी, आक्रोशित हो गये ग्रामीण, मकई खेत में भाग कर दमकल कर्मी ने बचायी अपनी जान जदिया जदिया पंचायत के फुलकाहा वार्ड नंबर 20 में सोमवार की दोपहर बिजली की शॉट-सर्किट से एक दर्जन घर जलकर राख हो गया. आग लगने के कारण नगद सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी. सूचना के एक घंटे बाद दमकल कर्मी पहुंचे. लेकिन दमकल का मोटर पंप खराब होने के कारण दमकल से पानी नहीं निकल पाया. जिससे वहां जुटी भीड़ आक्रोशित हो गए तथा दमकल वाहन के चालक पवन कुमार तथा कर्मी सूरज कुमार एवं दीपक कुमार के साथ धक्का-मुक्की करने लगे. जिसके बाद दमकल चालक सहित दोनों कर्मी किसी तरह मकई के खेत में भाग कर अपनी जान बचाई और इसकी सूचना जदिया पुलिस को दी. सूचना के बाद प्रभारी थानाध्यक्ष सद्दाम हुसैन पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया तथा घटना की विस्तृत जानकारी वरीय पदाधिकारी को दी. वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर मुरलीगंज से दो मिनी दमकल वाहन को घटना स्थल पर भेजा गया. जिसके बाद आग पर पूर्णरूपेण से काबू पाया गया. आग पर काबू पाने के बाद त्रिवेणीगंज से भी एक मिनी दमकल वाहन पहुंचा. इस अगलगी की घटना में गिरानंद यादव, कलानंद यादव, रामानंद यादव, बीरेंद्र कुमार, लड्डू यादव एवं बीजो यादव का एक दर्जन घर, 30 हजार नगद, जेवरात, फर्नीचर, बर्तन, कपड़ा आदि जलकर राख हो गया. इस घटना में 10 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. इस बाबत सीओ प्रियंका सिंह ने बताया कि सात घर जले है, पीड़ित परिवारों को चिन्हित कर लिया गया है. पीड़ित परिवार को प्लास्टिक सीट दिया जा रहा है. मंगलवार को प्रत्येक पीड़ित परिवार को 9800 रुपये का अलग-अलग चेक दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
