लंबित कांडों का तेज गति से करें निष्पादन

एसडीपीओ ने बताया कि यह एक रूटीन बैठक है.

By RAJEEV KUMAR JHA | December 15, 2025 6:13 PM

वीरपुर थाना परिसर में सोमवार को एसडीपीओ सुरेन्द्र कुमार ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें नियमित गस्ती, वारंटियों की धड़ पकड़ और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए लगातार क्षेत्र में भ्रमण करने का निर्देश दिया गया. इस दौरान उन्होंने थाना में दर्ज कांडो के त्वरित निष्पादन को लेकर आवश्यक निर्देश भी दिए. बैठक में वीरपुर थाना में दर्ज कांड में नामित आरोपी और अपराधियों को छापेमारी कर गिरफ्तार करने की बात कही. एसडीपीओ ने बताया कि यह एक रूटीन बैठक है. इसमें कांडों से संबंधित समीक्षा की जाती है. बैठक में कांडों के आरोपी को पकड़ने, तस्करी को रोकने समेत विभिन्न बातों पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है