किसान खेतों में नहीं करें उर्वरक का उपयोग
उर्वरक से खेत भी धीरे-धीरे बंजर हो जाती है और स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर पड़ता है
प्रतापगंज. विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस पर सुरजापुर पंचायत सरकार भवन में शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें राघोपुर कृषि विज्ञान केन्द्र के डॉ मिथिलेश ने कहा कि किसान उर्वरक का उपयोग कम से कम करें. उर्वरक से खेत भी धीरे-धीरे बंजर हो जाती है और स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर पड़ता है. आने वाले समय में लोग अनेक रोग से ग्रसित होंगे और खेतों की उर्वरा शक्ति धीरे-धीरे क्षीण होती जाएगी. उन्होंने कहा कि उर्वरक के उपयोग से खेत बंजर हो जाएगी इसलिए अभी से सावधान हो जाएं. प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने कहा कि जैविक खाद का अधिक इस्तेमाल करें. इससे खेत बंजर नहीं होगा और स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा. कार्यक्रम में किसानों के बीच विश्व मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया. मौके पर कृषि समन्वयक सुभाष मरीक, सत्य नारायण प्रसाद, सहायक तकनीकी प्रबंधक दिवाकर शर्मा, किसान सलाहकार रविंद्र कुमार मल्लिक, अशोक मेहता, जयप्रकाश, रंजीत कुमार, कमलेश्वरी मेड़ता, ब्रह्मदेव रजक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
