प्रखंड साधनसेवी को दी गयी विदाई, नये का अभिनंदन
नए प्रखंड साधनसेवी मो अनवर आलम का स्वागत किया गया
प्रतापगंज. प्रखंड संसाधन केंद्र प्रतापगंज में शनिवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. प्रखंड साधनसेवी सुषमा को विदाई दी गयी. समारोह की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह बीपीआरओ शिल्पा कुमारी ने की. वहीं नए प्रखंड साधनसेवी मो अनवर आलम का स्वागत किया गया. समारोह को संबोधित करते बीईओ शिल्पा कुमारी ने कहा सुषमा जी समयबद्धता के साथ-साथ बखूबी अपने दायित्व का बड़ी सहजभाव से कार्य करती थी. अपने कार्य के प्रति जवाबदेह रही. बच्चों को भोजन मीनू के अनुसार समय पर दिलवाना प्रखंड क्षेत्र के सभी स्कूलों में देखा गया. इस अवसर विभिन्न विद्यालय के प्रधानाध्यापक, प्रधान शिक्षक, शिक्षिका उन्हें उपहार भेंट कर उनके कार्यकाल की तारीफ की. समारोह में विजय कुमार भुसकुलिया, नरेश कुमार, नीतीश यादव, गुड्डी कुमारी, धर्मराज, शोभाकांत देव, राजेश चौधरी, अरफेबिल्ला अंसारी, अमरेंद्र कुमार सिन्हा, उद्यानंद कुमार, शंभू महासेठ, मो फारूक, चंद्रदेव राम, शशि भगत, लालू प्रसाद, मीनू कुमारी, हरीरा खातून, नवीता कुमारी, रंजू कुमारी, विद्यासागर, राजनीतिक पासवान, रमण कुमार, सज्जन कुमार, उपेंद्र दास आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
