सेवानिवृत एचएम व स्थानांतरित बीआरपी को दी गई विदाई

सेवानिवृत एचएम श्री मरीक ने समारोह पूर्वक विदाई देने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया

By RAJEEV KUMAR JHA | December 14, 2025 6:21 PM

छातापुर. मध्य विद्यालय छातापुर परिसर में रविवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मध्य विद्यालय गिरिधरपट्टी के एचएम ओमप्रकाश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में सेवानिवृत एचएम सह डीडीओ जैनेंद्र मरीक एवं स्थानांतरित एमडीएम बीआरपी विनोद कुमार राम को विदाई दी गई. सेवानिवृत एचएम श्री मरीक ने समारोह पूर्वक विदाई देने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया. कहा कि एक अक्टूबर 1994 को वे शिक्षा सेवा में आये थे. बीते 30 नवंबर को वे सेवानिवृत हुए हैं. करीब 31 वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की कोशिश की. एचएम के रूप में विद्यालय का सफल संचालन और डीडीओ के पद पर भी कुशलता पूर्वक दायित्व निर्वहन किया. सेवाकाल के दौरान छात्रों और सभी शिक्षकों से मिले अपेक्षित सहयोग और स्नेह को हमेशा याद रखेंगे. वहीं एमडीएम के प्रखंड साधनसेवी विनोद कुमार राम ने कहा कि कर्तव्य निर्वहन के दौरान पीएम पोषण की गुणवत्ता उनकी प्राथमिकता में रही. अधिकांश विद्यालयों में विभागीय मापदंड को लागू कराने में वे सफल भी रहे. ऐसे विद्यालय प्रबंधन का सहयोग प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया. समारोह में कई वक्ताओं ने एचएम श्री मरीक एवं बीआरपी श्री राम के कार्यकाल की चर्चा और प्रशंसा की. इस मौके पर प्रभारी बीईओ देश कुमार यादव, डीडीओ मोहन कृष्ण, सेवानिवृत एचएम बेदानंद मंडल, सुरपत सिंह उच्च प्लस टू विद्यालय के एचएम गुरुचरण पासवान, मोहन कृष्ण, मो. अबूजर गफ्फारी, हरेंद्र कर्ण, श्यामलाल मंडल सुमन, रमेश कुमार, महेश कुसियैत, सुभाष कुमार, राजेश कुमार यादव, कुमार निलोत्पल, हीरालाल पासवान, पवन ठाकुर, विजय कुमार, कुसुमकला कुमारी, उषा कुमारी, गीता कुमारी, केआरपी पूनम पाठक, कंचन कुमारी, अर्चना कुमारी, सुमन कुमार, मो. समद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है