श्री श्याम परिवार की आम सभा में नई कार्यकारिणी का गठन, दामोदर प्रसाद अग्रवाल पुनः अध्यक्ष निर्वाचित
सचिव पद पर पवन अग्रवाल और कोषाध्यक्ष पद पर संजय अग्रवाल का चयन हुआ.
सुपौल श्री श्याम परिवार सुपौल की आम बैठक स्थानीय व्यापार संघ सभा भवन में रविवार को अध्यक्ष दामोदर प्रसाद अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में संगठन के बीते सत्र 2023-25 के आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया और वर्ष भर किए गए सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सदस्यों की उपस्थिति रही और सभी ने बीते सत्र के कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की. इस अवसर पर आगामी कार्यकाल हेतु संगठन की नई कार्यकारिणी का भी सर्वसम्मति से गठन किया गया. इस चुनाव में पुनः दामोदर प्रसाद अग्रवाल को अध्यक्ष चुना गया. वहीं सचिव पद पर पवन अग्रवाल और कोषाध्यक्ष पद पर संजय अग्रवाल का चयन हुआ. उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संदीप मोहनका और सुनील संथालिया को दी गई. सहायक सचिव के रूप में धीरज अग्रवाल और अविनाश अग्रवाल को मनोनीत किया गया. चुनावी प्रक्रिया का सफल संचालन चुनाव प्रभारी गोविंद प्रसाद अग्रवाल एवं उम्मेद जैन ने निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराया. कार्यक्रम का समुचित संचालन सचिव सुनील संथालिया ने कुशलता पूर्वक किया. सभा के अंत में सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को संगठन को ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए शुभकामनाएं दी गईं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
