स्टेट डांस चैम्पियनशिप 2025 में सुपौल के कलाकारों का शानदार प्रदर्शन

प्रतियोगिता के दौरान बिहार डांस स्पोर्ट्स यूनिट द्वारा संगठनात्मक दायित्वों की भी घोषणा की गई

By RAJEEV KUMAR JHA | December 15, 2025 6:14 PM

– तीन स्वर्ण व दो कांस्य पदक जीतकर जिले का बढ़ाया मान सुपौल बिहार डांस स्पोर्ट्स यूनिट के तत्वावधान में आयोजित स्टेट चैम्पियनशिप 2025 का आयोजन 14 दिसंबर 2025 को जमुई जिला के महावीर वाटिका में किया गया. इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सुपौल जिले के प्रतिभाशाली नृत्य कलाकारों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण पदक और दो कांस्य पदक सहित कुल पांच पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया. सुपौल से प्रतियोगिता में भाग लेने वाले कलाकारों में आदित्य राज, युवराज कुमार, हर्ष आनंद, अर्पिता आनंद, रूबी कुमारी, दीक्षा कुमारी, आयुषि कुमारी, खुशी कुमारी एवं निशा कुमारी शामिल थे. सभी प्रतिभागियों ने सामूहिक रूप से बेहतरीन प्रस्तुति देकर निर्णायकों और दर्शकों का दिल जीत लिया. प्रतियोगिता के दौरान बिहार डांस स्पोर्ट्स यूनिट द्वारा संगठनात्मक दायित्वों की भी घोषणा की गई. यूनिट के अध्यक्ष सूरज वर्मा ने राज कुमार को राज्य स्तर पर डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज की जिम्मेदारी सौंपते हुए नियुक्ति पत्र प्रदान किया. वहीं, निशा रॉय को बिहार टीम मेंबर के रूप में सम्मानित किया गया. इस उपलब्धि पर सुपौल जिले के खेल एवं कला प्रेमियों में खुशी की लहर है. जिलेवासियों ने सभी विजेता प्रतिभागियों एवं चयनित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है