पर्यावरण संरक्षण को लेकर निकाला गया जागरूकता मार्च
उमवि नन्ही टोला से निकाला गया जागरूकता मार्च उच्च प्लस टू विद्यालय नन्ही टोला तक गया.
छातापुर. प्रखंड क्षेत्र के रामपुर पंचायत में मंगलवार को सर्व शिक्षा अभियान के बैनर तले यूथ एंड ईको क्लब द्वारा पर्यावरण जागरूकता मार्च निकाला गया. पर्यावरण संरक्षण के लिए आमलोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से निकाले गए जागरूकता मार्च में उत्क्रमित मध्य विद्यालय नन्ही टोला के छात्रों के अलावे स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मो हासीम सहित क्लब के प्रतिनिधि शामिल हुए. उमवि नन्ही टोला से निकाली गई जागरूकता मार्च उच्च प्लस टू विद्यालय नन्ही टोला तक गई. विद्यालय परिसर में मुखिया प्रतिनिधि के द्वारा पौधारोपण कर आमजनों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया. इस दौरान प्रभारी एचएम सतीश कुमार ने विशेष रूप से चर्चा कर मौजूद छात्र एवं छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने परिवार एवं आस-पड़ोस के लोगों को प्रेरित करने हेतु संकल्प दिलाया गया. जागरूकता मार्च का संरक्षण एवं नियंत्रण में शिक्षक सचिन शेखर, रौशन कुमार, सोनम कुमारी, अखिलेश कुमार आदि ने सहयोग प्रदान कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
