सरस्वती पूजा को लेकर गांवों में दिख रहा उत्साह
प्रतिमा बनाने में जुटे हैं कलाकार
– प्रतिमा बनाने में जुटे हैं कलाकार निर्मली. प्रखंड क्षेत्र में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. पूजा को लेकर छात्रों, युवाओं और ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. प्रखंड के विभिन्न गांवों, मोहल्लों और शिक्षण संस्थानों में आकर्षक और भव्य प्रतिमाओं का निर्माण किया जा रहा है. कारीगर दिन-रात प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. वहीं पूजा पंडालों को सजाने-संवारने का कार्य भी शुरू हो गया है. रंग-बिरंगी लाइटों, फूलों और सजावटी सामग्री से पंडालों को आकर्षक रूप दिया जा रहा है. पूजा समितियां विधि-व्यवस्था, साफ-सफाई और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियों में जुटी है. कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन-कीर्तन और छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियों की योजना बनाई जा रही है. सरस्वती पूजा के अवसर पर पूरे क्षेत्र में शैक्षणिक माहौल के साथ-साथ भक्ति की धारा बहने लगती है. श्रद्धालु मां सरस्वती से विद्या, बुद्धि और सफलता की कामना करते हैं. वहीं स्थानीय प्रशासन भी शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर सतर्क हैं. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
