अंतर क्षेत्रक क्रॉस कंट्री दौड़ में दिखा जोश व जज्बा
फिटनेस पर दिया गया विशेष जोर
– 12 किमी की चुनौतीपूर्ण रेस में इरशाद अंसारी बने विजेता वीरपुर. 45वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), वीरपुर द्वारा शुक्रवार को सीमा चौकी नरपतपट्टी के कार्यक्षेत्र में 12 किलोमीटर अंतर-क्षेत्रक क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बल कार्मिकों में शारीरिक दक्षता, मानसिक मजबूती और आपसी समन्वय को बढ़ावा देना था. प्रतियोगिता का शुभारंभ (फ्लैग ऑफ) 45वीं वाहिनी के कमांडेंट गौरव सिंह द्वारा किया गया. दौड़ की शुरुआत सीमा चौकी रानीगंज से हुई, जो निर्धारित मार्ग से होते हुए सीमा चौकी नरपतपट्टी में जाकर संपन्न हुई. चार क्षेत्रकों से पहुंचे प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में क्षेत्रक मुख्यालय पूर्णिया, बेतिया, गया और मुजफ्फरपुर से आए एसएसबी कार्मिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कठिन भू-भाग और लंबी दूरी के बावजूद सभी प्रतिभागियों ने अद्भुत अनुशासन और साहस का परिचय दिया. प्रतियोगिता में आरक्षी सामान्य इरशाद अंसारी (क्षेत्रक मुख्यालय, मुजफ्फरपुर) प्रथम, आरक्षी सामान्य उमेश कुमार (क्षेत्रक मुख्यालय, पूर्णिया) द्वितीय एवं आरक्षी सफाईवाला पृथ्वी कोड़ा (क्षेत्रक मुख्यालय, पूर्णिया) तृतीय स्थान पर रहे. विजेताओं को अधिकारियों द्वारा बधाई दी गई और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की गई. फिटनेस पर दिया गया विशेष जोर इस अवसर पर कमांडेंट गौरव सिंह ने सभी प्रतिभागी बल कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल शारीरिक क्षमता बढ़ती है, बल्कि मानसिक दृढ़ता और टीम भावना भी मजबूत होती है. उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात बलों के लिए फिटनेस अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने सभी प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी उत्साह से ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया. मौके पर कमांडेंट (मेडिकल) नरेश कुमार, उप कमांडेंट प्रवीण कुमार कौशिक, सहायक कमांडेंट जगत्तर सिंह, सहायक कमांडेंट सुधीर सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में बल कार्मिक उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
