भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद, तस्कर गिरफ्तार

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान नेपाल के सुनसरी जिला अंतर्गत वार्ड संख्या 04 निवासी 27 वर्षीय सुजान राय के रूप में की गई है

By RAJEEV KUMAR JHA | April 5, 2025 6:28 PM

वीरपुर. भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 45 वीं बटालियन के रिफ्यूजी कॉलोनी बीओपी के जवानों ने शुक्रवार की देर शाम एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नशीली एवं प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी की कोशिश को विफल कर दिया. कार्रवाई के दौरान जवानों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को 480 नशीली टैबलेट, 10 कफ सीरप व एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान नेपाल के सुनसरी जिला अंतर्गत वार्ड संख्या 04 निवासी 27 वर्षीय सुजान राय के रूप में की गई है. प्राथमिक पूछताछ और आवश्यक कागजी प्रक्रिया के बाद उसे वीरपुर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया. एसएसबी 45वीं बटालियन के द्वितीय कमान पदाधिकारी जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि उन्हें रिफ्यूजी कॉलोनी बीओपी क्षेत्र में भारत-नेपाल सीमा के बार्डर पीलर संख्या 201 के पास से तस्करी की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना के आधार पर बीओपी क्षेत्र में विशेष नाका ड्यूटी लगाई गई. इसी दौरान जवानों ने देखा कि एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में एक बाइक पर सवार होकर छुपे रास्ते से नेपाल की ओर प्रवेश करने का प्रयास कर रहा है. सतर्क जवानों ने तत्परता दिखाते हुए उसे रोक लिया. पूछताछ और तलाशी के दौरान बाइक की सीट के नीचे से भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद की गयी. इस कार्रवाई में एसएसबी के सब-इंस्पेक्टर विजय कुमार समेत अन्य जवान भी शामिल थे. जब्त सामग्री और अभियुक्त को अग्रेतर कार्रवाई हेतु वीरपुर थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है