नगर निकाय के कार्यों का डीएम ने लिया लेखा-जोखा, स्वच्छता, कचरा प्रबंधन, शहरी विकास सहित अन्य विकासात्मक कार्यों पर किया मार्गदर्शन

डीएम ने स्पष्ट किया कि इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

By RAJEEV KUMAR JHA | January 1, 2026 8:26 PM

सुपौल. सुपौल जिले में कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए नगर निकायों की तैयारियों को परखने के उद्देश्य से बुधवार की संध्या जिलाधिकारी सावन कुमार ने कार्यालय वेश्म में नगर निकायों के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की. बैठक में जिलाधिकारी ने जिले के सभी नगर निकायों में संचालित रैन बसेरों की स्थिति की गहन समीक्षा की. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि रैन बसेरों में ठंड से बचाव के लिए बेड, कंबल, समुचित प्रकाश व्यवस्था तथा अलाव की व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित की जाए. ताकि जरूरतमंद, बेसहारा और राहगीरों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. डीएम ने स्पष्ट किया कि इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. स्वच्छता एवं साफ-सफाई को लेकर जिलाधिकारी ने नगर परिषद सुपौल सहित नगर परिषद त्रिवेणीगंज, नगर पंचायत पिपरा, सिमराही, निर्मली और वीरपुर के कार्यपालक पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित साफ-सफाई अभियान चलाने और कचरा प्रबंधन के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ बनाए रखना नगर निकायों की प्राथमिक जिम्मेदारी है. इसके अलावा बैठक में जिले के शहरी क्षेत्रों में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं एवं परियोजनाओं की भौतिक प्रगति की भी समीक्षा की. जिलाधिकारी ने लंबित योजनाओं पर नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि सभी अधूरे कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा किया जाए. उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि कार्यों में अनावश्यक देरी या गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर संबंधित पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. जिलाधिकारी ने कहा कि शहरी विकास से जुड़ी योजनाएं आम जनता से सीधे जुड़ी होती है. इसलिए इनका समय पर और बेहतर तरीके से क्रियान्वयन आवश्यक है. उन्होंने सभी नगर निकायों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने और जनहित को सर्वोपरी रखने का निर्देश दिया. बैठक में नगर परिषद सुपौल, नगर परिषद त्रिवेणीगंज, नगर पंचायत पिपरा, नगर पंचायत सिमराही, नगर पंचायत निर्मली एवं नगर पंचायत वीरपुर के कार्यपालक पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित थे. बैठक के माध्यम से जिले में शीतलहर से निपटने और शहरी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में प्रशासन की सक्रियता स्पष्ट रूप से दिखाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है