वर्ष के अंतिम दिन डीएम ने सुनी जनता की फरियाद, कई मामलों का हुआ त्वरित समाधान

इस जन-संवाद से फरियादियों में संतोष एवं विश्वास का भाव देखने को मिला

By RAJEEV KUMAR JHA | December 31, 2025 6:37 PM

सुपौल. वर्ष के अंतिम दिन बुधवार को जिलाधिकारी सावन कुमार ने अपने कार्यालय वेश्म में आम जनता से सीधा संवाद किया. इस दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों से आए नागरिकों ने अपनी-अपनी समस्याएं एवं शिकायतें जिलाधिकारी के समक्ष रखी. संवाद के क्रम में भूमि विवाद एवं शिक्षा विभाग से संबंधित मामले प्रमुख रूप से सामने आए. जिलाधिकारी ने एक-एक कर सभी फरियादियों की बातों को सुनकर व प्रस्तुत दस्तावेजों का गहन अवलोकन किया. कई मामलों में जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को दूरभाष पर तत्काल निर्देश देते हुए समस्याओं के शीघ्र एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित करने को कहा. उन्होंने स्पष्ट किया कि आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इस जन-संवाद से फरियादियों में संतोष एवं विश्वास का भाव देखने को मिला. वर्ष के अंतिम दिन आयोजित यह साक्षात्कार प्रशासन और जनता के बीच पारदर्शिता, संवेदनशीलता और जवाबदेही का सशक्त उदाहरण बना.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है