डीएम ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावास निर्मली का किया निरीक्षण
खराब पेयजल मशीन को दो दिनों के ठीक करने का दिया गया निर्देश
: खराब पेयजल मशीन को दो दिनों के ठीक करने का दिया गया निर्देश सुपौल. कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावास निर्मली का गुरुवार को डीएम सावन कुमार ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने छात्रावास के सभी कमरों, कार्यालय, स्टोर रूम को देखा. डीएम ने छात्राओं की उपस्थिति, बच्चों के पठन पाठन, बच्चों को दिये गए कपड़े, स्वेटर, रसोई में उपलब्ध नास्ता, स्टोर कक्ष में उपलब्ध सामग्री को देखा. उन्होंने सभी कक्षाओं की छात्राओं से गणित, हिंदी, अंग्रेजी विषय में सवाल किया और उन्हें पाठ्यपुस्तक पढ़ने को कहा. कई बच्चों ने सही से अपना पाठ दुहराया. कुछ बच्चे हिंदी की मात्रा को सही से नहीं पढ़ पाए. डीएम ने शिक्षिका को बच्चों को बोलकर पढ़ाने का निर्देश दिया. शिक्षक द्वारा बताया गया कि इस कस्तूरबा छात्रावास से पढ़ी हुई कई छात्रा नर्स, शिक्षक, पुलिस विभाग में अधिकारी के पद पर कार्य कर रही हैं. यहां रह रही दो छात्रा के मां और पिता नहीं हैं. डीएम ने इनके लिए कल्याण विभाग और सामाजिक सुरक्षा से विभिन्न योजना के तहत लाभ दिलवाने के लिए एसएसए के डीपीओ को निर्देश दिया. डीएम ने कार्यालय कक्ष में लगे उपकरण, सीसीटीवी कैमरा, टीवी आदि को देखा. मुख्य द्वार का एक कैमरा जिसका प्लग रंग पेंट के कारण खोल दिया था इस पर डीएम द्वारा बच्चों की सुरक्षा के कारण नाराजगी व्यक्त की गई. पेयजल का मशीन खराब देखा गया. उन्होंने इसे दो दिन के अंदर ठीक कर फोटो भेजने का निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में विद्युत के वैकल्पिक व्यवस्था के बारे में पूछे जाने पर कर्मी द्वारा बताया गया कि इन्वर्टर और दो बैट्री की व्यवस्था है. उन्होंने बच्चों के पठन-पाठन के लिए विद्यालय से शिक्षकों की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
