जिलास्तरीय युवा उत्सव आज, ढाई सौ प्रतिभागियों ने कराया रजिस्ट्रेशन
महोत्सव को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है
सुपौल. जिले के युवाओं के प्रतिभा के निखारने के लिए जिलास्तरीय युवा उत्सव 2025 का आयोजन किया गया है. सदर एसडीएम इन्द्रवीर कुमार ने बताया कि कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2025 का शुभारंभ नगर भवन में किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 05 दिसंबर की सुबह दस बजे महोत्सव का शुभारंभ होगा, जबकि सुबह 10.30 बजे से शाम 05 बजे तक कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसमें शामिल प्रतिभागी समूह लोकनृत्य, समूह लोकगीत, कहानी लेखन, कविता, पेंटिंग और वाद-विवाद में हिस्सा लेंगे. इसकी तैयारी की जा रही है. एसडीएम ने बताया कि लगभग 250 प्रतिभागियों ने छह विधाओं के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है जो अपनी प्रतिभा का जौहर महोत्सव में दिखाएंगे. जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागी को राज्यस्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा. जहां चयनित प्रतिभागी को सम्मानित भी किया जाएगा. महोत्सव का उद्घाटन डीएम सावन कुमार नियत समय पर करेंगे. इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. महोत्सव को लेकर शहर में जगह- जगह होल्डिंग लगाये गये हैं. महोत्सव को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
