जररूतमंद के बीच कंबल का वितरण

कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरे पर राहत और संतोष साफ नजर आया

By RAJEEV KUMAR JHA | January 16, 2026 7:37 PM

निर्मली. नगर पंचायत निर्मली कार्यालय परिसर में शुक्रवार को कड़ाके की ठंड से राहत दिलाने के उद्देश्य से कंबल वितरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर के दौरान नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्डों से चयनित जरूरतमंद, गरीब एवं निःसहाय परिवारों के बीच कंबलों का वितरण किया गया. कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरे पर राहत और संतोष साफ नजर आया. इस अवसर पर वार्ड संख्या 04 के वार्ड पार्षद विनीत नाहर ने बताया कि नगर पंचायत निर्मली द्वारा ठंड से बचाव को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत वार्ड संख्या 04 में कुल 100 कंबलों का वितरण किया गया. उन्होंने बताया कि सभी वार्ड पार्षदों को अपने-अपने क्षेत्रों में जरूरतमंद परिवारों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है, ताकि वास्तविक जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाई जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है