एग्रीस्टेक योजना की समीक्षा : निदेशक चकबंदी ने फार्मर रजिस्ट्री कैंप का किया निरीक्षण
उन्होंने कार्य में पारदर्शिता, तेजी और गुणवत्ता बनाए रखने पर विशेष जोर दिया
सुपौल. निदेशक, चकबंदी, बिहार राकेश कुमार सिंह का स्वागत अतिथि गृह में अपर समाहर्ता सच्चिदानंद सुमन एवं जिला कृषि पदाधिकारी पप्पू कुमार द्वारा सजावटी पौधा भेंट कर किया गया. इसके पश्चात निदेशक ने एग्रीस्टेक योजना के अंतर्गत आयोजित फार्मर रजिस्ट्री कैंप का सरायगढ़ पंचायत भवन में निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कैंप में उपस्थित अंचलाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, राजस्व कर्मचारी, किसान सलाहकार सहित सभी संबंधित कर्मियों को फार्मर रजिस्ट्री कार्य में सतत प्रगति लाने एवं अधिक से अधिक किसानों का पंजीकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. निदेशक ने कहा कि एग्रीस्टेक योजना किसानों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिससे डिजिटल माध्यम से उनकी पहचान, लाभ एवं योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन संभव हो सकेगा. उन्होंने कार्य में पारदर्शिता, तेजी और गुणवत्ता बनाए रखने पर विशेष जोर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
