चैती नवरात्र के चौथे दिन श्रद्धालुओं ने की मां कूष्मांडा की पूजा-अर्चना

दुर्गा सप्तशती के पाठ से भक्तिमय हुआ माहौल

By RAJEEV KUMAR JHA | April 2, 2025 6:06 PM

-दुर्गा सप्तशती के पाठ से भक्तिमय हुआ माहौल सुपौल. मां भगवती की आराधना के पावन पर्व चैती नवरात्र के चौथे दिन बुधवार को मां दुर्गा के चौथे स्वरूप कुष्मांडा देवी का वैदिक विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की गई. मंदिरों और पूजा पंडालों में सुबह से लेकर देर शाम देवी भक्तों की भीड़ लगी रही. घरों में मां का पूजन और दुर्गा सप्तशती का पाठ किया गया. घरों में कलश स्थापित कर पूजन-अर्चन करने के साथ मंदिरों में भी भक्तों ने मत्था टेक मां से मनोकामना सिद्ध करने की प्रार्थना की. भक्तों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां की आराधना कर आशीर्वाद मांगा. मान्यता है कि श्रद्धा भाव से मां कूष्मांडा को जो भी अर्पित किया जाए, उसे वो प्रसन्नतापूर्वक स्वीकार कर लेती हैं. लेकिन मां कूष्मांडा को मालपुए का भोग अतिप्रिय है. नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों में श्रद्धालुओं ने नारियल व अन्य प्रसाद चढ़ाकर पूजा अर्चना की. नगर परिषद स्थित वार्ड नंबर 07 चकला निर्मली मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर मन्नतें मांगी. सप्तमी व अष्टमी को धूप खेला का आयोजन आयोजन समिति के सचिव सौरभ झा ने बताया कि मंदिर परिसर में प्रत्येक दिन संध्या 05 बजे से 07 बजे तक घनश्याम दरभंगिया द्वारा भजन एवं उसके बाद 07 बजे से माता की भव्य आरती आयोजित की जा रही है. जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु हिस्सा ले रहे हैं. मंदिर परिसर को पूजा को लेकर भव्य तरीके से सजाया गया है. मंदिर परिसर में आगामी सप्तमी और महा अष्टमी पूजा पर कोलकाता की टीम द्वारा माता की आरती एवं धूप खेला का आयोजन किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है