कालरात्रि पूजा पर श्रद्धालुओं ने किया नगर भ्रमण, लगाये माता के जयकारे

पंडित रत्नजय झा ने बताया कि भक्तों के लिए मंदिर के पट्ट खोल दिए गए है

By RAJEEV KUMAR JHA | April 4, 2025 7:14 PM

वीरपुर. बसंतपुर प्रखंड के भीमनगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 11 में चैत्र नवरात्रा के सातवें दिन शुक्रवार को देवी दुर्गा के सातवें रूप कालरात्रि की पूजा की गई. इससे पूर्व सुबह में भीमनगर के वार्ड नंबर 11 स्थित शिवदुर्गा मंदिर के लिए बेल पूजन और न्योता देने का रश्म पूरा किया गया. मंदिर कमेटी की देख-रेख में ढाक व नगाड़े के साथ श्रद्धा व भक्ति पूर्वक माता को डोली में बिठाकर मंदिर में लाया गया. इस दौरान भक्तों की भारी भीड़ देखी गयी. पंडित रत्नजय झा ने बताया कि भक्तों के लिए मंदिर के पट्ट खोल दिए गए है. सप्तमी के अवसर पर शिव-दुर्गा मंदिर पूजा कमेटी के द्वारा बेलपूजन के बाद नगर भ्रमण के कार्यक्रम किया गया. जहां श्रद्धालुओं ने भीमनगर सहरसा चौक के रास्ते पेट्रोल पंप होते हुए मंदिर प्रांगण तक गए और माता की जयकारा लगाए. इस दौरान बच्चे, युवा के साथ साथ महिलाओं व युवतियों को भी काफी भक्तिमय माहौल में देखा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है