जनता के विश्वास व सहयोग से हो रहे विकास के कार्य : सांसद
जदयू प्रखंड अध्यक्ष नथुनी मंडल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र भर से बड़ी संख्या में लोग जुटे
– निर्मली विधायक अनिरूद्ध प्रसाद यादव के सम्मान में नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन निर्मली. नगर पंचायत निर्मली स्थित गोकुल धाम परिसर में शनिवार को निर्मली विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव का नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन हुआ. जदयू प्रखंड अध्यक्ष नथुनी मंडल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र भर से बड़ी संख्या में लोग जुटे. कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने विधायक का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उन्हें माला, शॉल एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया. पूरा परिसर तालियों और नारों से गूंज उठा. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने जनता के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि निर्मली ही नहीं, मरौना के लोगों का भी उन्हें निरंतर प्रेम, स्नेह और आशीर्वाद मिलता रहा है. जिसका परिणाम है कि वे लगातार छठी बार विधायक चुने गए हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास की तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. इसी क्रम में ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव की कार्यशैली और मार्गदर्शन में सुपौल जिले में विकास की अनेक योजनाएं युद्ध स्तर पर संचालित है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जनहित से जुड़े कार्यों में वे हमेशा तत्पर रहेंगे. क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे. सांसद दिलेश्वर कामैत ने एनडीए सरकार के कार्यकाल में हुए विकासात्मक कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सरकार ने सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली सहित कई क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां दर्ज की है. उन्होंने कहा कि जनता के विश्वास और सहयोग से ही विकास की गति लगातार आगे बढ़ रही है. आने वाले समय में भी क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर काम होगा. कार्यक्रम को लौकहा विधायक सतीश कुमार साह, जदयू जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव एवं पूर्व जिलाध्यक्ष अमर कुमार चौधरी सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया. नेताओं ने विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव के राजनीतिक जीवन, उनके जनसंपर्क और संवेदनशील कार्यशैली की सराहना की. उन्हें क्षेत्र के विकास का प्रतिबद्ध प्रतिनिधि बताया. वक्ताओं ने सरकार की योजनाओं की जानकारी दी और जनता से सक्रिय भागीदारी की अपील की. अभिनंदन समारोह में जदयू के वरिष्ठ नेता जीवनेश्वर साह, रामचंद्र प्रसाद यादव, प्रमोद कुमार मंडल, देवनारायण साह, निशांत बोथरा, सुरेश प्रसाद सिंह, मनोज सिंह, दीपक कुमार यादव, अरविंद कुमार उर्फ गुड्डू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं नागरिक मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
