खेल, सांस्कृतिक व आधारभूत संरचना का होगा विकास, बहुपक्षीय योजनाएं स्वीकृत
बीएसपीटीसीएल ने सीएसआर मद से प्रदान की राशि
– बीएसपीटीसीएल ने सीएसआर मद से प्रदान की राशि – 04 करोड़ 77 लाख 27 हजार 500 रुपये की मिली प्रशासनिक स्वीकृति सुपौल. जिला मुख्यालय के विभिन्न संस्थानों में खेल, सांस्कृतिक और आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने हेतु बहुचर्चित योजनाओं को हरी झंडी मिल गई है. बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (बीएसपीटीसीएल) पटना द्वारा कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) मद से कुल 4 करोड़ 77 लाख 27 हजार 500 रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है. इन योजनाओं के क्रियान्वयन से जिले में शिक्षा, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों को एक नई दिशा मिलने की उम्मीद है. सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय (विलियम्स स्कूल) स्टेडियम का होगा जीर्णोद्धार विद्यालय परिसर स्थित फुटबॉल स्टेडियम के लिए भवन प्रमंडल द्वारा 21 लाख 28 हजार 800 रुपये का प्राक्कलन तैयार किया गया था. इस योजना के तहत बीएसपीटीसीएल ने 21 लाख 29 हजार रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति विगत 28 मार्च 2025 को प्रदान की है. ऑडिटोरियम का होगा नवीनीकरण व सौंदर्यीकरण सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर के ऑडिटोरियम हेतु 01 करोड़ 25 लाख 40 हजार 100 रुपये की राशि स्वीकृत की गई है. कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन द्वारा तैयार प्राक्कलन के आधार पर यह स्वीकृति दी गई है. पदाधिकारी व कर्मी क्वार्टर परिसर स्थित पोखर का जीर्णोद्धार भवन प्रमंडल द्वारा 69 लाख 05 हजार 400 रुपये की लागत वाली इस योजना को भी बीएसपीटीसीएल ने अनुमोदित कर राशि स्वीकृत कर दी है. यह कार्य पर्यावरण संरक्षण एवं परिसर सौंदर्यीकरण की दिशा में अहम माना जा रहा है. जवाहर नवोदय विद्यालय सुपौल स्थित एमपी हॉल का होगा नवीनीकरण स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन द्वारा 97 लाख 78 हजार 700 रुपये की योजना प्रस्तुत की गई थी, जिसे बीएसपीटीसीएल ने 28 मार्च 2025 को मंजूरी प्रदान करते हुए पूरी राशि स्वीकृत की है. आंबेदकर छात्रावास के पास मैदान का विकास व चहारदीवारी होगा निर्माण डिग्री चौक के समीप स्थित मैदान के समुचित विकास एवं सुरक्षित परिक्षेत्र निर्माण हेतु 63 लाख 74 हजार 300 रुपये की योजना स्वीकृत की गई है. इससे काफी फायदा मिलेगा. इन सभी योजनाओं के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी भवन प्रमंडल एवं स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन को सौंपी गई है. कार्यों की गुणवत्ता एवं समयबद्ध निष्पादन पर विशेष बल दिया जाएगा. सर्वांगीण विकास की दिशा में महत्वपूर्ण पहल उपरोक्त सभी योजनाएं न केवल सुपौल जिले के शैक्षणिक संस्थानों को बेहतर भौतिक सुविधाएं प्रदान करेंगी, बल्कि युवाओं को खेल और सांस्कृतिक मंचों पर आगे बढ़ने का अवसर भी देगी. बीएसपीटीसीएल की यह पहल जिला विकास के दृष्टिकोण से एक प्रेरणादायक उदाहरण है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
