हक दो वादा निभाओ कार्यक्रम के तहत प्रखंड कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन

अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के नेतृत्व में राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत प्रखंड मुख्यालय के समीप बुधवार को प्रदर्शन किया गया.

By RAJEEV KUMAR JHA | March 19, 2025 7:05 PM

त्रिवेणीगंज . अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के नेतृत्व में राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत प्रखंड मुख्यालय के समीप बुधवार को प्रदर्शन किया गया. नारेबाजी करते हुए खेग्रामस के सदस्य विज्ञान कॉलेज से ब्लॉक परिसर तक पहुंचे. प्रखंड कार्यालय के मुख्य दरवाजा पर प्रदर्शन के कारण प्रखंड विकास पदाधिकारी बाहर आकर माले के सभी मांगों का लिखित आवेदन मांगा. बाद में रैली सभा में परिवर्तित हो गयी. जिसकी अध्यक्षता दुर्गी सरदार ने की. सभा को संबोधित करते हुए माले के जिला सचिव जयनारायण यादव ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार शुरू से भूमिहीनों को पांच डिसमिल जमीन देने की बात कर रही है, लेकिन वो बात कभी पूरा नहीं होता. खुद मोदी सरकार ने 2022 में ही सबको पक्का मकान, शौचालय सहित देने का वादा किया था. जो कि जुमला साबित हुआ. परिमार्जन, दाखिल खारिज के नाम पर भोली भाली जनता को परेशान किया जा रहा है. त्रिवेणीगंज अनुमंडल अस्पताल बिचौलियों और भ्रष्ट लोगों का अड्डा हो गया है. हमलोगों ने हक दो वादा निभाओ कार्यक्रम के तहत सरकार के द्वारा किया गया सभी वादा को याद दिलाया. लेकिन सरकार को गरीबों के हितों से कोई सरोकार नहीं है. आइसा के नेता डॉ अमित चौधरी ने कहा कि सरकार ने जातिगत सर्वे के बाद वादा किया था कि अत्यंत गरीबों को 02 लाख रुपया दिया जायेगा. जिसके कारण हमलोगों ने सर्वे कर आय प्रमाणपत्र बनाने के लिए लगभग एक हजार आवेदन अंचलाधिकारी को दिया, लेकिन साजिशन प्रशासन इनलोगों का आय प्रमाणपत्र निर्गत ही नहीं कर रही है. जिसके कारण ये लोग लघु उद्यमी योजना के लिए आवेदन ही नहीं कर पा रहे हैं. जमीन के लिए लगभग 1400 आवेदन दिया गया है. लेकिन इनलोगों ने एक भी सर्वे नहीं किया. मो मुस्लिम ने महिलाओं कि सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए जीविका व स्वयं सहायता समूह के लोन को माफ करने और ब्याज दर माफ करने की मांग की. सभा में कामेश्वर यादव उर्फ कंपा, सुरेश मंडल, बिना देवी, बिंदेश्वरी मंडल, जागो ऋषिदेव, अरुण शर्मा, अब्दुल रहमान, लुखिया देवी, बिशुनदेव सरदार, सुंदर राम, मंजू देवी, रणधीर राम, कुलवंती देवी, सदानंद राम सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है