मुख्यमंत्री निशक्तजन विवाह योजना की जानकारी पंचायत स्तर तक पहुंचाने की मांग

युवा कांग्रेस नेता लक्ष्मण कुमार झा ने अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन

By RAJEEV KUMAR JHA | December 19, 2025 5:57 PM

– युवा कांग्रेस नेता लक्ष्मण कुमार झा ने अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन सुपौल. युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव एवं जन संघर्ष समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण कुमार झा ने शुक्रवार को अंचल सह प्रखंड कार्यालय पहुंचकर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने मुख्यमंत्री निशक्तजन विवाह योजना के प्रचार-प्रसार एवं इसके लाभ को पंचायत स्तर तक सुनिश्चित करने की मांग की. श्री झा ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री निशक्तजन विवाह योजना के अंतर्गत दिव्यांग (विकलांग) युवक-युवतियों के विवाह पर सरकार की ओर से एक लाख रुपये तक की सहायता राशि प्रदान की जाती है. यह योजना दिव्यांगजनों के सामाजिक सम्मान और आर्थिक सहयोग के उद्देश्य से शुरू की गई है, लेकिन दुर्भाग्यवश इसकी जानकारी अभी तक व्यापक रूप से आम लोगों तक नहीं पहुंच पाई है. कहा कि जिले के कई पंचायतों में दिव्यांग भाई-बहन इस योजना से पूरी तरह अनजान है. जिसके कारण वे सरकार की इस महत्वपूर्ण सहायता से वंचित रह जाते है. श्री झा ने प्रशासन से मांग की कि इस योजना की पूरी जानकारी पंचायत स्तर पर सार्वजनिक रूप से उपलब्ध कराई जाए, ताकि जरूरतमंद लोग समय पर आवेदन कर सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है